– सूरज ज्ञान की छात्रा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कोंच का नाम रोशन किया कोंच/जालौन। सूरज ज्ञान महाविद्यालय की होनहार छात्रा नेहा सर्राफ ने श्रेष्ठ अंक अर्जित करके कांस्य पदक हासिल किया है और महाविद्यालय के साथ साथ कोंच का नाम भी रोशन किया है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के दीक्षांत समारोह में गत 5 फरवरी को यूपी की राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने दीक्षांत समारोह में इस होनहार छात्रा को सम्मानित किया है। विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दीक्षांत समारोह के दौरान नगर के सूरज ज्ञान महाविद्यालय की होनहार छात्रा नेहा सर्राफ पुत्री विपिन कुमार सर्राफ को बीएड में उम्दा अंक प्रतिशत अर्जित करने के लिए प्रमाण पत्र और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान पाकर नेहा की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसे वह गुरुओं और माता पिता का आशीर्वाद मानती है। महाविद्यालय प्रशासन ने भी उसे सम्मानित किया है, संस्था अध्यक्ष डॉ. आरबी जैन, प्रबंधक अंकुर यादव, प्राचार्य बीरेंद्र बोहरे, केके सोनी, आशुतोष मिश्रा, मनोज पटेल, अनिल यादव, रोहित यादव, शैलेन्द्र नगाइच, सुनील मुदगिल, अखिलेश यादव, रोहित राठौर, दीपांकर गौतम, आशीष यादव आदि ने नेहा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।