उरई/जालौन।समाजवादी पार्टी उरई विधानसभा की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष भानू प्रताप राजपूत की अध्यक्षता में जिला सपा कार्यालय इकलासपुरा रोड़ पर सम्पन्न हुए जिसका सफल संचालन विधानसभा महासचिव संतोष कोरी जीनू ने किया। बैठक में प्रमुख रूप आगामी जिला पंचायत चुनाव के साथ ही किसानों की समस्याओं के अलावा मतदाता सूची में अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़े जाने पर गहनता के साथ चर्चा की गयी। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की पदाधिकारियों से अपील की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से शिखर मधु श्रीवास्तव, वेद प्रकाश यादव नगर अध्यक्ष, प्रताप सिंह यादव बजरिया, जिला कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन पप्पू, संजीत यादव, ज्ञान सिंह राजपूत, जीतू यादव कुकरगांव, शिवम ओझा, लाखन सिंह सहित दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।