उरई/जालौन।चौरीचौरा कांड की शताब्दी पर दयानंद वैदिक कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त इकाइयों के छात्र एवं छात्रा स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से चौरी चौरा के बलिदानियों की को याद करते हुए नारा लगाया गया। इस अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को भी याद कर नमन किया गया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन भाटिया द्वारा झंडा दिखाकर किया गया। यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर आर्य कन्या विद्यालय, माहिल तालाब, शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए गांधी चबूतरा तक निकाली गई जहां पहुंचकर छात्र एवं छात्राओं द्वारा शहीदों की याद में काव्य पाठ भी किया गया। उक्त रैली आयोजन कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी रावत डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ.नीता गुप्ता, डॉ.सुरेंद्र मोहन यादव के अतिरिक्त महाविद्यालय के कई प्राध्यापक, एनसीसी तथा रोवर्स रेंजर्स के प्राध्यापक गण तथा छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।