– ट्रांसपोर्ट मालिक व ट्रक चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज जालौन। मटर व्यापारी की तेरह टन हरी मटर लेकर निकला ट्रक अभी तक दिल्ली नहीं पहुंचा। व्यापारी ने ट्रांसपोर्ट के मालिक के खिलाफ तीन लाख पंद्रह हजार की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। अब्दुल हलीम एंड कंपनी फर्म के मालिक अब्दुल हलीम निवासी मुरली मनोहर ने बताया कि वह हरी मटर का व्यापार करता है। 7 जनवरी को उन्होंने तेरह टन हरी मटर की फली आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के आयशर ट्रक से दिल्ली के लिए भेजी थी। जालौन से दिल्ली के लिए निकले ट्रक के चालक रामजी को रास्ते के लिए डीजल आदि के लिए पंद्रह हजार रुपए नकद दिए थे जबकि तीन लाख रुपए की मटर थी। दिल्ली ट्रक ने पहुंचने पर जब उन्होंने ट्रांसपोर्ट के मालिक फिरोज निवासी रामनगर खंदौली आगरा से संपर्क किया तो उसने ट्रक चालक को फोन किया। ट्रक चालक का मोबाइल फोन बंद जा रहा है। मटर व्यापारी को हुए तीन लाख पंद्रह हजार के नुकसान की शिकायत व्यापारी ने पुलिस से की है। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित आरोपित ट्रक चालक व ट्रांसपोर्ट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मटर व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।