उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

मुफ्त बिजली पानी व बेहतर शिक्षा की व्यवस्था चाहते है तो “आप” को जिताना होगा – प्रकाश जारवाल

जालौन। अगर प्रदेश में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, पानी व सड़कों की व्यवस्था चाहिए तो प्रदेश में आम आदमी की पार्टी की सरकार बनानी होगी। यह बात चुर्खी रोड पर आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में बोलते हुए दिल्ली विधायक ने कही।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक प्रकाश जारवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में जानवर बंधे हुए हैं। यह शिक्षा व्यवस्था का हाल है। किसानों तक को मुफ्त बिजली व पानी नहीं है। जिन सड़कों पर टोल टैक्स लगता है उन सड़कों पर भी वाहन चलने को हिचकिचाते है। उन्होंने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार को हठ धर्मिता वाली सरकार बताया जो अहंकार में चूर है। विधायक ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के चुनावों में पार्टी को मजबूत कर अपने प्रत्याशी उतार कर उन्हें जीत दिलाने के लिए जुट जाएं। उन्होंने दिल्ली सरकार की जन कल्याण की योजनाओं की जानकारी देकर बताया कि यदि प्रदेश में पार्टी को आप जिताते हैं तो दिल्ली जैसी ही व्यवस्था प्रदेश में भी दी जाएगी। इस मौके जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका, नगर अध्यक्ष विजय कुमार निगम, प्रभुदयाल भाटिया, लला बाथम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद विधायक ने नगर में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जाना और उनसे पार्टी के लिए सहयोग मांगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button