कोंच/जालौन। नगर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ढाई सैकड़ा से अधिक नेत्र रोगियों की आंखों का परीक्षण कर दवाएं सुझाई गई। कस्बे के जाने-माने नेत्र चिकित्सक डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए हर साल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जाता है जिसमें दवा एवं चश्मा वितरण जैसे कार्य वह करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में मोहल्ला सुभाष नगर स्थित विमल आई केयर सेंटर में शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. कुलदीप ने बताया कि शिविर में 247 लोगों ने अपना परीक्षण करवाया, उन्हें नि:शुल्क दवा प्रदान की गई, वहीं 157 लोगों ने नि:शुल्क चश्मे प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड का प्रकोप अभी टला नहीं है लिहाजा कोविड को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित करते हुए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है इस दौरान सहयोगी अमन मोहित एवं निधि तिवारी मौजूद रहे।