जालौन। नगर में स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय की मरम्मत में दो वर्ष बीतने के बाद भी मरम्मत का काम अधूरा पड़ा है। एेसे में सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर बैठने वाले वकील परेशान हैं। तहसील के सामने स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय जीर्णशीर्ण हो चुका था जिसके चलते लगभग दो वर्ष पूर्व सब रजिस्ट्रार कार्यालय को स्थानांतरित कर सीओ कार्यालय के बगल में भेज दिया गया था। साथ ही पुराने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में मरम्मत शुरू करा दी गई थी। मरम्मत के काम को शुरू हुए दो वर्ष हो चुके हैं किंतु मरम्मत के नाम पर काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। काम अधूरा होने के कारण सब रजिस्ट्रार कार्यालय तभी से वहीं चल रहसा है। वहां वकीलों के बैठने का स्थान न होने के चलते वकील पुराने भवन के बाहर ही खुले में बैठते हैं। ऐसे में वकीलों को काफी दिक्कत होती है। इतना ही नहीं मरम्मत के कार्य के दौरान आसपास के लोग वहां पशु आदि भी बांध देते हैं। दो साल बाद भी मरम्मत का कार्य पूरा न होने पर भी जिम्मेदार इस आेर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जब इस संदर्भ में एआईजी कृष्णपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार से बात करके काम में तेजी लाने को कहा जाएगा। कहा कि यदि कोई वहां जानवर बांध रहा हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।