उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

पीएचसी में वार्ड ब्वाय व एलटी न होने से मरीज व तीमारदारों को होती परेशानी

जालौन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरया सलेमपुर में वार्ड ब्वाय व एलटी न होने से दूरदराज से मरीज एवं उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अस्पताल में वार्डब्वाय व एलटी की तैनाती के लिए कई बार जिला प्रशासन से मांग की है लेकिन उनकी मांगों को अभी तक अनसुना ही किया गया है। इतना ही नहीं अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने भी इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को लेकर तथा मौखिक रूप से अवगत कराया लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छिरिया सलेमपुर में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। दूरदराज से आने वाले मरीजों को इन अव्यवस्थाओं के चलते परेशानी उठानी पड़ती है। बता दें कि अस्पताल में पूर्व में दो वार्डब्वाय की तैनाती थी जिसमें एक वार्डब्वाय की मौत हो गई है जबकि दूसरा वार्डब्वाय सीएचसी में अटैच है। अस्पताल में तैनात एलटी को कोरोना ड्यूटी में लगा दिया गया है तभी से अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। दूरदराज से आने वाली महिलाओं एवं अन्य रोगियों की जांच एलटी के न होने से अस्पताल में नहीं हो पा रही है। इसके लिए मरीजों को प्राइवेट पैथोलाजी लैब जाना पड़ता है जिसमें उनका काफी खर्चा होता है। एक ओर कोरोना के चलते लोगों के पास वैसे भी रोजगार नहीं है। लोग जहां बचत करने की सोच रहे है वहीं अस्पताल में स्टाफ न होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को अनावश्यक रूप से जांच आदि में रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं जिससे उनमें रोष है। वार्ड ब्वाय के न होने से ड्रेसिंग आदि में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण विजय शर्मा छिरिया सलेमपुर, संजीव कुमार आदि ने बताया कि इस समस्या के संबंध में वह जिला प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस समस्या के संदर्भ में अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा० आरके राजपूत ने बताया कि वह इस बाबत सीएमओ कार्यालय पर लिखित व मौखिक शिकायत कर एलटी व वार्डब्वाय की तैनाती के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जैसे ही वार्डब्वाय व एलटी की तैनाती होती है रोगियों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button