– तहसीलदार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन कोंच/जालौन।स्थानीय मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में बने छात्र संघ भवन को तोड़कर उस जगह पर दुकानें बनबाए जाने से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एकत्रित होकर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टी आर निरंजन को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर दुकानों का निर्माण कार्य अविलंब बंद कराने की मांग की है। परिषद के नगर मंत्री रोहित प्रताप सिंह के नेतृत्व में जीतू पाटकर, आशीष कुमार, अभिषेक, विष्णु राठौर, रोहित, छोटू आदि कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व प्राचार्य डॉ. टी आर निरंजन को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर कहा कि बीते कुछ वर्षों से छात्र संघ के चुनाव न कराकर छात्र राजनीति को कुंद किया जा रहा है और इसी की आड़ में महाविद्यालय में बने छात्र संघ भवन को तोड़कर आर्थिक लाभ के उद्देश्य से उस जगह पर दुकानें बनबाई जा रहीं हैं जिसका परिषद विरोध करती है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर दुकानों का निर्माण कार्य अविलंब बंद नहीं हुआ और छात्र संघ भवन का पुन: निर्माण नहीं कराया गया तो परिषद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।