उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबरराजनीति

योगी सरकार चाहे जितनी भी रुकावट डाले या गिरफ्तारियाँ करे हम रुकने वाले नहीं – बृजलाल खबरी

भृष्ट सरकार में गोवंशों का भी निवाला डकार रहे जिम्मेदार – अनुज मिश्रा
उरई/जालौन। आज दिनाँक 28 दिसंबर अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की गौशालाओं में लगतार हो रही गौवंश की हत्याओं को लेकर गाय बचाओ, किसान बचाओ पद यात्रा को लेकर जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी श्री अनुज मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व कालपी विधायक श्री सुरेंद्र सिंह सरसेला एवं पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी के अथक प्रयास से जिला जालौन के कस्बा आटा में पद यात्रा निकाली।
जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा कि यूपी सरकार चाहे जितनी भी रुकावट डाले, चाहे जितनी भी गिरफ्तारियां कर ले हम बुंदेलखंड में गाय बचाओ, किसान बचाओ की आवाज हमेसा उठाते रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार में गौशालाओं में गायों की दुर्दशा को सामने लाना एवं गोवंश को सरंक्षित करना हम सबका कर्तव्य है। पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी जी ने कहा कि भाजपा सरकार गौशालाओं के नाम पर करोड़ों रुपयों का वारा न्यारा कर रही है लेकिन गौशालाओं में गायों की मौत हो रही है। योगी सरकार इस सच्चाई को छिपाने के लिए गड्ढे खुदवाकर उसमें गायों को फिंकवा देती है। पूर्व विधायक कालपी श्री सुरेंद्र सिंह सरेसला ने कहा कि जहां हमारी गाय गौशालाओं में मर रही है वही उधर बुंदेलखंड का किसान बुरी तरह परेशान है। कर्ज का बोझ किसान को रोज दबा रहा है। फसलों का दाम नहीं मिल रहा है। आवारा पशुओं की वजह से किसान के पूरे परिवार के 24 घंटे खेत में बीताते हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुठौंद श्री अशोक द्विवेदी जी एवं कोषाध्यक्ष श्री संतोष ठाकुर ने कहा कि किसान और गोवंश दोनों पर सरकार की लापरवाही से गहरा प्रहार हो रहा है। सेवादल जिलाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र शुक्ला जी एवं उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दिवोलिया ने कहा कि आज इस निकम्मी सरकार के सामने ये सवाल उठाना जरूरी है। जब करोड़ों रुपए गाय के नाम पर आ रहे हैं तो गौशालाओं की ये दुर्दशा क्यों है ? महासचिव दिपांशु समाधिया एवं सचिव राघवेंद्र तिवारी एवं अमित पांडेय पूर्व प्रदेश महासचिव ने सरकार से प्रशन किया कि क्यों गायों को ऐसे मरने के लिए छोड़ दिया गया है ? क्यों उनको ऐसे फिकवाया जा रहा है? क्यों किसानों को कोई मदद नहीं दी जाती ? इन्हीं सब सवालों के साथ कांग्रेस पार्टी की गाय बचाओ, किसान बचाओ यात्रा जिला जालौन के आटा कस्बे में निकाली गई जिलाध्यक्ष श्री अनुज मिश्रा जी ने पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह सरसेला एवं सेवादल जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र शुक्ला जी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। मुख्य प्रदेश पदाधिकारी रोहित चौधरी राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी उत्तर प्रदेश, योगेश दीक्षित उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राहुल राय महासचिव उत्तप्रदेश कांग्रेस कमेटी, अनिल यादव महासचिव उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी, अमित सिंह सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा जिला कांग्रेस कमेटी जालौन, बृजलाल खाबरी पूर्व सांसद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एससी एसटी कांग्रेस, सुरेंद्र सिंह सरसेला पूर्व विधायक कालपी, संतोष ठाकुर कोषाध्यक्ष, धीरेन्द्र शुक्ला सेवादल जिलाध्यक्ष, रेहान सिद्दकी उरई शहर अध्यक्ष, सन्तराम नीलांचल प्रदेश उपाध्यक्ष एससी/एसटी, अशोक द्विवेदी पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुठोन्द, अमर सिंह जांगिड़ प्रदेश महासचिव एससी एसटी, श्याम सुंदर चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष, सिद्धार्थ दिवोलिया उपाध्यक्ष, शकुन्तला पटेल उपाध्यक्ष, शिव नारायण पाल माहसचिव, दिपांशु समाधिया महासचिव, राघवेंद्र तिवारी सचिव, आज़ाद उद्दीन सचिव, धर्मेंद्र सलोनिया सचिव, अनिल यादव सचिव, राजीव नारायण मिश्रा पूर्व पीसीसी, पवन पटेल जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, सिद्धार्थ पांडेय जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, सुनील निरंजन दददिया सेवादल प्रदेश सचिव, वीरेंद्र चौहान पूर्व नगर अध्यक्ष कालपी, अखिलेश व्यास, अमित पांडेय पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, संजीव तिवारी सीटू सचिव उत्तरप्रदेश युवा कांग्रेस, रिपुंजय उपाध्याय ज्वाइंट सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश युवा काँग्रेस, अरविंद शुक्ला, ऋषभ बिदुआ राज, आशु कुरहेन, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, बसारत हुसैन, संतोष चौहान, देवेंद्र सिंह बनाफर, हेमंत रिछारिया, ऋषभ चतुर्वेदी, सुरेश दीक्षित, शैलेन्द्र व्यास, शिवम तिवारी, फैज़ान उल हक, राजू विश्कर्मा, सद्दाम खान कादरी, अरविंद दुबे, हेमंत कुलश्रेष्ठ, दिलीप राजपूत आदि सैंकड़ो कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
नहीं की चोट लगने की परवाह –
पुलिस प्रशासन की नजरबंदी के बाद भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा अपने मकान की दीवाल से कूदकर गोपनीय तरीके से राज्य परिवहन की बस में सवार होकर पदयात्रा में शामिल होने में कामियाब हो गए जबकि दीवाल से कूदते समय उनके पैरों में गंभीर चोट आ गई लेकिन इसकी परवाह किए बगैर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पदयात्रा करने पहुंचे। जबकि घर पर मौजूद पुलिसकर्मियों को उनके गायब होने की भनक तक नहीं लग पाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button