– रामधीरज सिंह अध्यक्ष व भूपेंद्र लिटौरिया बने सचिव जालौन। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। बुधवार को संपन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामधीरज सिंह व सचिव पद पर भूपेंद्र लिटौरिया को चुना गया। मुंसिफ कोर्ट परिसर में बुधवार को बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव कार्यक्रम सुबह दस बजे से शुरू होकर सायं तीन बजे तक चला। इसके बाद सायं चार बजे तक मतगणना हुई जिसमें पंजीकृत एक सौ सात मतदाताओं में से नब्बे मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामधीरज सिंह सेंगर व बृजेश कुमार वर्मा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें रामधीरज सेंगर को पचास वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी बृजेश कुमार वर्मा को चालीस वोट मिले। दस मतों से रामधीरज सिंह सेंगर को विजयी घोषित किया गया। सचिव पद के लए भूपेंद्र लिटौरिया व नरेंद्र बाबू के बीच मुकाबला था जिसमें भूपेंद्र लिटौरिया को तिरेपन एवं प्रतिद्वंद्वी नरेंद्र बाबू को छत्तीस वोट मिले जबकि एक वोट अनवैलिड रहा। सचिव पद पर भूपेंद्र लिटौरिया ने सत्रह वोटों से विजय प्राप्त की। इसके अलावा संयुक्त सचिव के पद पर राघवेंद्र सिंह निरंजन व कनिष्ठ सदस्य जितेंद्र दीवौलिया को निर्विरोध चुना गया। वरिष्ठ अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद सिंह की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी जयप्रकाश श्रीवास्तव, उमेश दीक्षित, उमर सिद्दीकी रहे।इसके अतिरिक्त योगेश चंद्र त्रिपाठी, अशरफ अली, अजीज अहमद, रामलखन राठौर, रमेश चंद्र जाटव ने रिटर्निंग आफीसर के रूप में चुनाव संपन्न कराने में योगदान दिया। मतगणना के बाद विजयी उम्मीवारों को परिसर के अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर उनका स्वागत किया।