अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज में मेधावी छात्र छात्राओं को मिले टैबलेट
टैबलेट पा कर मेधावियों के खिले चेहरे

उरई। जालौन रोड अकोडी दुबे स्थित तकनीकी शिक्षा देने में अग्रणी संस्था अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कालेज में टैबलेट वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मयंक शर्मा ने की।
इस अवसर पर उप प्रबंधक ने कहा कि पहले पढ़ाई सिलेट और चौक से हुआ करती थी अब आधुनिक युग में टैबलेट पढ़ाई करने के लिए वही सिलेट की तरह है। छात्र, छात्राएं टैबलेट का उपयोग कर अपना नाम रोशन कर रहे है साथ ही उन्होंने बताया कि दिन सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 11 छात्रों ने केवाईसी पूर्ण करा ली थी जिनको दिन सोमवार को टेबलेट वितरण कर दिया गया साथ ही शेष छात्र जल्द ही अपनी कॉलेज आकर केवाईसी पूर्ण करा लें ताकि उनको अगले चरण में टेबलेट प्रदान किये जा सके। इस अवसर पर प्रबन्धक मयंक कुमार, सरंक्षक लल्लूराम विश्वकर्मा, नीरज कुशवाहा, मनीष विश्वकर्मा, मदन मुरारी, कुमारी सरिता उपस्थित रहे।