बस डायल करें 1962 और आपके दरवाजे अतिशीघ्र पहुँचेगा पशु चिकित्सा वाहन

उरई/जालौन। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि जनपद में पशु पालन विभाग की ओर से 6 आपात कालीन पशु चिकित्सा वाहन (मोबाइल बैटनरी यूनिट) जोकि विकास खण्ड रामपुरा, जालौन, कोंच, महेवा, कदौरा व डकोर में संचालित है,
इन वाहनों में 1 पशुचिकित्सक 1 एमपीटी सहायक एवं ड्राईवर तैनात है जोकि जनपद के किसी भी क्षेत्र से 1962 डायल करने पर आपके दरवाजे पर अतिशीघ्र पशुचिकित्सा वाहन आकर बीमार पशु का इलाज करेगे उपरोक्त वाहन आपात कालीन सेवाओं के आलावा दूरस्त ग्रामों में जाकर कैम्प भी आयोजित करेगें। रामपुरा में डॉ० नीरज महेवा डॉ० संजय कुमार कदौरा डॉ० रमेश कुशवाहा कोंच डॉ० रूपेन्द्र सिंह डकोर रवि कुमार जालौन डॉ० हेमन्त सिंह पशु चिकित्सक कार्यरत है तथा जनपद के नोडल अधिकारी डा० रवीन्द्र सिंह मो० नं0 9415895590 सभी लोग सरकार की इस सुविधा का लाभ प्राप्त करें।