उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ

उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।