पॉक्सो एक्ट एवं बाल अधिकारों को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक

उरई। आज दिनांक 23 जनवरी को जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेन्द्र कुमार पोत्साययन के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में ‘साप्ताहिक गतिविधियों’ के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आचार्य नरेन्द्र देव इण्टर कॉलेज उरई में छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर द्वारा पॉक्सो एक्ट पर विस्तार से चर्चा की गई। बालिकाओं को बताया गया की पॉक्सो अधिनियम को बच्चों के हित और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बच्चों को यौन अपराध, यौन उत्पीड़न तथा पोर्नोग्राफी से संरक्षण प्रदान करने के लिए साल 2012 में लागू किया गया था। POCSO का फुल फार्म Protection of Children from Sexual Offences Act– POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम) होता है। छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। बालिकाओं को लैंगिक अपराध, बाल विवाह, बालश्रम एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना और बाल सेवा योजना एवं वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पारिवारिक लाभ योजना,आदि योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 181,112,1098, 1090,108, 1076, के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विभाग से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर, जेंडर स्पेशलिस्ट नीतू देवी एवं छात्राएं एवं कालेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।