सरकारी योजनाओं के लाभ के नाम पर यमुना पट्टी में ठगी का खेल शुरू

कालपी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ के नाम पर यमुना पट्टी में ठगी का खेल शुरू हो गया है। ठग आभा कार्ड, मछुआ आवास, आयुष्मान कार्ड, मछुआ क्रेडिट कार्ड एवं सरकारी आवास, शौचालय के नाम पर सौ रुपया से लेकर एक हजार रुपया तक वसूल रहे हैं।
ग्राम पंचायत कीरतपुर के ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद के अनुसार मछुआ आवास एवं मछुआ क्रेडिट कार्ड के नाम पर पांच सौ रुपया फार्म भरवाए मांगे जा रहे थे एवं आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड के नाम पर सौ रुपया बनवाने के नाम पर गिरोह द्वारा लिए जाने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा उन्हें दी गई थी। जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो उक्त टीम गांव से भागने में सफल रहे। ग्रामीणों का आरोप है प्रत्येक वर्ष सरकारी योजनाओं के ऑनलाइन करने के नाम पर उक्त गिरोह के लोग आधार कार्ड, राशन कार्ड, दो फोटो आदि दस्तावेज एकत्र करके सौ रुपए से लेकर एक हजार तक लोगो से ले जाकर रफूचक्कर हो जाते है। जब इस संबंध में मत्स्य विभाग से फोन द्वारा वार्ता करने पर बताया गया कि उनका कहना था ऑनलाइन के नाम पर किसी से कोई धनराशि नहीं लगनी है नि:शुल्क हैं अगर कोई मांगता है तो संबंधित तहसील के अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों से शिकायत करें ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके।