नव वर्ष के अवसर पर ग्यारह नवजात कन्याओं का कन्या जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

उरई/जालौन। नव वर्ष के पावन अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ग्यारह नवजात कन्याओं का मनाया गया कन्या जन्मोत्सव। लोगों के बीच बाटी गई मिठाइयां गाए गए सोहर तथा नवजात कन्याओं के माता-पिता को महिला कल्याण विभाग द्वारा भेंट की गई बेबी किट, मिठाइयां व कन्या बधाई पत्र व फल।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री के जनपद प्रतिनिधि अरविंद चौहान ने अपने कर कमल से नवजात कन्याओं के माता-पिता को को कन्या बधाई पत्र तथा बेबी किट देते हुए कहा कि समाज में बेटियों के प्रति एक सकारात्मक माहौल इस कार्यक्रम के माध्यम से बन रहा है अब बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाया जाने लगा हैं तथा बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने कहा की बेटियां अब परिवार के लिए बोझ नहीं है तथा बेटियां नित नयी मुकाम हासिल कर रही हैं। अब बेटियों को अवसर दिए जाने की आवश्यकता है ताकि वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सके।
इस कार्यक्रम में जिन दंपतियों को सम्मानित किया गया उनमें सुषमा पत्नी अवधेश सिंह जयप्रभा पत्नी अजय पाल सानो पत्नी नादिर शर्मिला पत्नी संजय गुलफ्सा पत्नी शाहरूख राधा पत्नी संतोष शबाना पत्नी गुफरान निधि गुप्ता पत्नी मोहित सुमित्रा पत्नी देवेंद्र सावित्री पत्नी घूरन तथा कविता पत्नी कमलेश को कन्या बधाई पत्र देकर तथा बेबी किट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए शर्मिला तथा जयप्रभा ने कहा की सरकार की इस योजना से बेटियों के जन्म के प्रति एक अच्छा भाव पैदा हुआ है अब हर घर में बेटियों के जन्म की चर्चा तथा खुशियां मनाया जाने लगा है। सरकार की पहल सराहनीय योग्य है।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉक्टर सुनीता वनौधा गुरुकुलम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सौरभ महेश्वरी बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर, जेंडर विशेषज्ञ नीतू तथा वन स्टॉप सेंटर की मनो सामाजिक परामर्शदाता रागिनी व सामाजिक कार्यकर्ता रिचा द्विवेदी तथा सामाजिक कार्यकर्ता अवध नारायण द्विवेदी के साथ-साथ महिला अस्पताल के समस्त डॉक्टर व नर्स उपस्थिति रही।