अज्ञात युवकों पर दुकान में घुसकर मारपीट करने का लगाया आरोप

कोंच। एक दुकानदार ने अज्ञात युवकों पर दुकान में घुस कर उसके साथ गाली गलौज करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। दरअसल उक्त पूरा मामला एक बच्चे को गोद लेने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
कस्बे के मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी सचिन वर्मा पुत्र भगवान दास ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे वह घर में ही खुली कपड़ों की अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी एक बगैर नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक आए और दनदनाते हुए उसकी दुकान में घुस आए। गाली गलौज करते हुए हमलावरों ने उसे जमीन पर पटक दिया तथा लात घूसों से बुरी तरह मारा पीटा। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग उसे बचाने दौड़े तो वे तीनों जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। उक्त पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
पीड़ित सचिन ने पुलिस को बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसने अपनी विवाहित साली गोल्डी की बेटी आशी को जन्म के अगले रोज ही गोद ले लिया था और तभी से बेटी आशी को वह अपने घर पर रखकर उसे पाल पोस रहा है। इसके करीब दो वर्ष बाद साढू (साली का पति) नीरज पुत्र बलवान निवासी बड़ागांव का निधन हो गया। साढू के निधन के बाद अब साली बेटी आशी को वापस मांग रही है। उसके ऊपर जो हमला हुआ वह साली और ससुर की साजिश से अज्ञात युवकों द्वारा किया गया है। उक्त मामले को लेकर कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है और फिलहाल मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।