पड़ोसी से परेशान नेत्रहीन दंपत्ति के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट
नेत्रहीन दंपत्ति का रोते हुए वीडियो हुआ था वायरल

कोंच। पड़ोसी दबंगों से परेशान नेत्रहीन दंपत्ति का रोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी नेत्रहीन दंपत्ति मुन्ना बाबू और उसकी पत्नी अनीता रविवार को कोतवाली पहुंचे थे जहां उन्होनें पड़ोसियों पर घर के दरवाजे के सामने आम रास्ते पर वाहन खड़ा करने और विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा करने का आरोप लगाए हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई थी। नेत्रहीन दंपत्ति की उक्त शिकायत को लेकर पुलिस ने जब टरकाऊ रवैया अपनाया तो उक्त दोनों कोतवाली के बाहर आकर बैठ गए और रोने लगे। दंपत्ति के रोने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल साइट्स पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी जीवनराम, राहुल व शैलेंद्र निवासी अंडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब उक्त आरोपियों की तलाश में जुटी है।