भगवान विश्वकर्मा जयंती पर लाभार्थियों को मिले टूल किट एवं चेकें
जनपद के जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को बांटी चेकें एवं टूल किट

उरई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती पर हस्तशिल्पियों व कारीगरों एवं अभियंताओं सहित सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही लाभार्थियों को टूल किट वितरण किए।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। जनपद के जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी ने जनपद के मनीष, सौरभ, पिंकी, प्रताप, प्रति लाभार्थियों को टूल किट व हरिशंकर, आसिक खां को चेक वितरण किए।
इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में कारीगर एवं हस्तशिल्प पारंपरिक कार्यो के माध्यम से जीविकोपार्जन करते हैं। यह हस्तशिल्प और कारीगर पारंपरिक कारीगरों की प्रतिभा को निखारने के लिए उनके प्रशिक्षण तथा व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से डबल इंजन सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती सर्जन व निर्माण के प्रति हम सभी को प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव सहायक उपायुक्त योगेश कामेश्वर सहित लाभार्थी मौजूद रहे।