ग्राम चौरसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वावलंबन कैंप का किया गया आयोजन

डकोर। उत्तर प्रदेश महिला कल्याण के आदेशानुसार महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित सभी योजनाओं से पात्र महिलाओं, बालिकाओं को संतृप्त किए जाने हेतु प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ बुधवार को ब्लॉक स्तर पर भव्य स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेन्द्र के निर्देशानुसार बुधवार 13 सितम्बर 2023 को महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम चौरसी विकासखंड डकोर में स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया। महिला कल्याण अधिकारी ने उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मु0 कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मु0 बाल सेवा योजना सामान्य, मु0 बाल सेवा योजना कोविड-19, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कैंप में बालिकाओं को महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की ऑनलाइन साइट बताते हुए पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक आवेदन कराने की बात कही गई व जिन बच्चियों का अभी पैसा नहीं आया है उनको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म लाकर जिला प्रोबेशन कार्यालय 26 नंबर कमरे में चेक कराने को बताया गया तथा आवेदन सही श्रेणी में करने के लिए वहां उपस्थित बालिकाओं को बताया गया।
बालिका सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098 आदि के विषय में जानकारी दी। बाल सेवा योजना कोविड-19 के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने माता पिता को या आय अर्जित करने वाले संरक्षक को खो दिया है उन बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए उनके भरण-पोषण के लिए 18 वर्ष तक 4000 रू० प्रति माह की धनराशि प्रदान की जाती है परंतु शर्त यह है कि 5 साल से 18 साल तक का बच्चा शिक्षा ग्रहण कर रहा हो। बाल सेवा योजना सामान्य में 23 वर्ष तक बच्चों को बच्चों को 2500 रू० की धनराशि प्रदान की जाती है। स्वाबलंबन कैंप में महिला कल्याण अधिकारी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माया एवं बालिकाएं व बालक उपस्थित रहे।