उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
जिला पंचायत उपचुनाव के स्ट्रांग रूम का एसडीएम ने किया निरीक्षण

कोंच। जारी उपचुनाव में जिला पंचायत की पहाड़गांव सीट के लिए होने वाले चुनाव में एसआरपी इंटर कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। एसडीएम ने बुधवार को इंटर कॉलेज पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला पंचायत की पहाड़गांव सीट पर जारी उपचुनाव को लेकर एसडीएम अतुल कुमार ने एडीओ पंचायत नरेश चंद्र दुवे के साथ एसआरपी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को एसआरपी इंटर कॉलेज से 84 पोलिंग पार्टियां रवाना होनी हैं और 6 सितंबर को मतदान के बाद मत पेटियां भी इसी विद्यालय में रखी जानी हैं। 8 सितंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया गया है। जिसमें फिलहाल सब कुछ ठीक ठाक पाया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी तैयारियां चाक चौबंद की जा रही हैं।