महेवा विकासखंड के दो निजी विद्यालय हुए सील

कालपी। बुधवार को उपजिलाधिकारी ने महेवा विकासखंड के दो निजी विद्यालयों को सील कर दिया। बीते दिनों बीएसए की जांच में उनके अवैध रूप से संचालित होने की पुष्टि हुई थी। जिस पर नोटिस भी दिया गया था लेकिन फिर भी धड़ल्ले से चल रहा था।
मालूम हो कि कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा महेवा विकासखंड के सतरहजू मोड पर यू0एस0 अकेडमी तथा सनराइज पब्लिक स्कूल नाम से दो निजी विद्यालय काफी दिनों से संचालित थे। जिसकी शिकायत क्षेत्र के विद्यालय संचालक द्वारा कराई गयी थी कि यह विद्यालय बिना मान्यता के संचालित है इस पर बीएसए चन्द्र प्रकाश ने जांच की तो शिकायतकर्ता के आरोप सही निकले थे और गत 8 अगस्त को विद्यालय को सौँपे पत्र में उन्होने विद्यालय को मानक विहीन बताकर बन्द करने के निर्देश दिये गये थे लेकिन विद्यालय संचालक नही माने और कक्षाओं का संचालन धड़ल्ले से जारी रखा। लेकिन बुधवार को उपजिलाधिकारी के0 के0 सिंह ने छापा मारकर उक्त दोनों विद्यालयों को सील कर दिया है। वही प्रशासन की इस कार्यवाही से बिना मान्यता तथा मानक विहीन विद्यालय संचालकों में हड़कंप मचा है।