विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की आकस्मिक चैकिंग, मचा हड़कंप

कालपी। बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा विजिलेंस टीम के द्वारा आकस्मिक चेकिंग की गयी। अधिशाषी अभियन्ता मीटर की अगुवाई में चले अभियान में कई संदिग्ध मीटरों की जांच भी जांचे गये।
वैसे तो विद्युत विभाग आये दिन चैकिंग अभियान चलाकर विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है लेकिन बुधवार दोपहर अधिशाषी अभियन्ता मीटर अनुपम सचान की अगुवाई में उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव तथा जेई विजीलेन्स आलोक खरे ने प्रवर्तन दल के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों में उपभोक्ताओं के घरों पर आकस्मिक चेकिंग कर विद्युत चोरी किये जाने के सबूत तलाशे है। वही विभाग की संयुक्त चेकिंग अभियान से नगर में हड़कंप मचा है।
एई मीटर अनुपम सचान के अनुसार उन्हे जानकारी मिली थी कि नगर के कई उपभोक्ता बिजली चोरी करने के लिए विभिन्न फन्डे इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके चलते चैकिंग अभियान चलाया गया था इस दौरान शक के आधार पर कुछ लोगों के मीटरों को कब्जे में लिया गया है जिसकी जांच की जायेगी और गड़बड़ी मिली तो कार्यवाही की जाऐगी। वही नगर में विद्युत विभाग विभाग के संयुक्त चैकिंग अभियान से बिजली चोरी करने वाले सकते हैं क्योंकि उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव द्वारा आज ही मार्निग रेड की थी जिसमें बिजली चोरी के कई मामले पकड़े जाने की सूचना है।