ग्राम बरहल में दबंगों ने घर में घुस कर दलित को पीटा

कोंच। सर्किल के कैलिया थाना क्षेत्र के गांव बरहल में रविवार देर रात दबंग लोगों ने एक दलित के घर हमला बोल कर उसकी मारपीट की। पीड़ित ने यूपी 112 पीआरबी को सूचना दी। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर जातिसूचक शब्द कहते हुए भाग गए। पीड़ित की मदद को गांव के दर्जनों दलित समुदाय के लोग एकजुट हो कैलिया थाना पहुंचे और तहरीर देकर न्याय मंगा।
सर्किल के थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम बरहल के दलित समुदाय के महेंद्र सिंह पुत्र सुरेश वर्मा के घर पर गांव के आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने हमला बोल दिया और घर में घुस उसकी मारपीट की। महेंद्र ने यूपी 112 पीआरबी को भी सूचना दी। महेंद्र ने तमाम लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक तहरीर थाने पर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसओ कैलिया संजय कुमार का कहना है कि शराब पीकर विवाद हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सीओ रामसिंह का कहना है कि बरहल गांव का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है। जांच में जो भी निकल कर आएगा उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।