उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

AAP YOUTH WING के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार का हुआ जोरदार स्वागत

27 अगस्त को निकलेगी तिरंगा संकल्प यात्रा : अंकित परिहार

उरई। 17 अगस्त दिन गुरुवार को आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार का जनपद जालौन के उरई नगर में स्थित कृष्णा धाम में फूल मालाओं के साथ हुआ जोरदार स्वागत।

इस स्वागत कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष उदय यादव सहित प्रखर बाजपेई, मुकेश राजपूत, शीलू ठाकुर आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आप यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने पत्रकारों से वार्ता कर नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की एवं जिला की यूथ कमेटी सहित अन्य कमेटियों के गठन करने की जानकारी दी। इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए कहा कि मोदी सरकार नागपुर स्थित हेड क्वार्टर आरएसएस के इशारों पर नाचती है आरएसएस ने अपने कार्यालय पर लगभग 52 साल तक तिरंगा झंडा नहीं फहराया। मोदी सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। साथ ही ब्रिटिश शासन के इतिहास को दोहराते हुए कहा कि हिंदुस्तान की आजादी में लगभग साढ़े पांच लाख नौजवानों ने अपनी शहादत दी थी तब कहीं जा कर हमें ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों की याद में आप यूथ विंग 27 अगस्त को तिरंगा संकल्प यात्रा का आयोजन कर रही है।

https://youtu.be/Ol7UB3-ez-4

तिरंगा संकल्प यात्रा में आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना शामिल होगें। तिरंगा संकल्प यात्रा का शुभारंभ पीली कोठी से जिला परिषद उरई पर समापन किया जायेगा। आगे कहा कि देश को आजाद कराने वाले लगभग साढ़े पांच लाख अमर नौजवानों ने अपना बलिदान दिया था उन अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाने का सभी साथी संकल्प लेंगे। बैठक का समापन करते हुए प्रदेश सचिव मुकेश राजपूत ने कहा होने वाली तिरंगा संकल्प यात्रा में तन मन धन से एकत्र होकर सभी साथी तिरंगा यात्रा को सफल बनाएंगे। बैठक में प्रखर बाजपेई, मुकेश राजपूत, शीलू ठाकुर, उदय यादव, आयुष रैकवार, संजय राठौर, भूप सिंह राजपूत, विकास गौतम, आकाश गौतम, विशाल कुमार, शिवा, राहुल गुप्ता, जगदीश गुप्त, धीरेंद्र चौधरी, केशव, रविंद्र, विनय कुमार, गौरव, राघवेंद्र, मुकेश, हर्षित यादव, नितिन, रामलखन, साहिल साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button