वाटर कूलर के आस पास पसरी बेशुमार गंदगी, कैसे पियें पानी
मामला पहाड़गांव चुंगी पर बने प्रतीक्षालय के पास लगे वाटर कूलर का

कोंच। कस्बे के बाहरी इलाके में पहाड़गांव चुंगी पर बने प्रतिक्षालय के पास यात्रियों की सुविधा के लिए लगे वाटर कूलर के आसपास पसरी गंदगी भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रही है। लोगों को कीचड़ में घुस कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही हैं। वाटर कूलर के नीचे की इंटरलॉकिंग उखड़ गई है जिससे वहां गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है।
नगर पालिका ने कस्बे के मुख्य चौराहों पर लोगों की प्यास बुझाने के लिए करीब दर्जन भर वाटर कूलरों की स्थापना कराई थी। महंत नगर में पहाड़गांव चुंगी के पास बने प्रतीक्षालय के ठीक बगल में भी नगर पालिका ने एक वाटर कूलर लगवाया था लेकिन आज वहां गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। लोगों को पानी पीने में गंदगी से गुजर कर जाना पड़ रहा हैं। खासतौर पर स्कूली बच्चे और महिलाओं को अपनी प्यास बुझाने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की अपेक्षा है कि पालिका प्रशासन इस पर ध्यान देकर समस्या का निदान करें।