राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के चुनाव में नगर इकाई की कमान मिली राघवेंद्र शर्मा को बनाये गए नगर अध्यक्ष
ऋषि बने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष, तो वहीं कन्हैया को ब्लॉक महामंत्री

कोंच। कस्बे के जिला परिषद स्कूल परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का चुनाव निर्वाचन अधिकारी अरविंद स्वर्णकार, अभिषेक पुरवार और पर्यवेक्षक राकेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद पर ऋषि कुमार बुधौलिया और महामंत्री पद पर कन्हैया लाल कुशवाहा को सर्वसम्मति से चुना गया, जबकि नगर अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा व महामंत्री विनय बॉथम को चुना गया।
इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों में कार्यकारी अध्यक्ष पूनम गुप्ता, संगठन मंत्री माया वर्मा, हरिओम स्वर्णकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष अनीता सोनी, मंत्री देवकुमार, मोहित मोहन, माता प्रसाद, संयुक्त महामंत्री डॉ. शैलेंद्र सिंह, फरजाना बेगम, प्रदीप कुमार वर्मा, रामप्रकाश कुशवाहा को नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि कुमार बुधौलिया ने कहा कि वह शिक्षक एवं संगठन के हितों की लड़ाई लड़ने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। शिक्षक संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया जाएगा। सभी शिक्षकों के सम्मान को बनाए रखने में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। उपस्थित जिला कोषाध्यक्ष राकेश ने कहा कि संगठन को बढ़ाने के लिए सभी साथियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दायित्व की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मोहित मोहन, माया देवी, पूनम, अनीता सोनी, रुचि सोनी, आशा दोहरे, देव कुमार, शशिकांत पालीवाल, रामप्रकाश कुशवाहा, सोनिया गुप्ता, हरिओम स्वर्णकार, शैलेंद्र सिंह, नीतू सिंह, बबली निरजंन आदि मौजूद रहे।