गन्ने के खेत में पतंग उठाने गए युवक की बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत
मवेशियों से सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ लगाए गए नंगे तारों में दौड़ रहा था करंट

कोंच। कस्बे के कांशीराम कॉलोनी के पास गांधी नगर में बुधवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक कट कर खेत में गई पतंग उठाने गया और बिजली के करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मवेशियों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत मालिक ने खेत के चारों ओर लगाए गए इन तारों में करंट प्रवाहित कर रखा था। परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
कस्बे के कांशीराम कॉलोनी के पास गांधी नगर निवासी उमेश कुशवाहा का 12 वर्षीय पुत्र संजू कुशवाहा व उसका दोस्त विमल कुशवाहा खेतों में पतंग उड़ा रहे थे। तभी एक पतंग कट कर पास के गन्ने के खेत में चली गई। संजू पतंग उठाने के लिए गन्ने के खेत में घुसने लगा तो गन्ने के खेत के चारों ओर लगे नंगे तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसका दोस्त विमल जो वहीं पतंग उड़ा रहा था, ने दौड़ कर आसपास के लोगों को सूचना दी। आसपास के लोगों ने डंडे से उस युवक को तारों से निकाल कर सीएचसी ले गए और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे और पूरे मामले की जानकारी ली। सीओ रामसिंह, जेई विद्युत अंकित साहनी भी सीएचसी पहुंच गए थे। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया है। बता दें कि संजू का पिता उमेश पिछले आठ सालों से लापता है, मां निशा मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है। संजू का एक भाई आदित्य व दो बहनें आयुषी एवं प्रिया हैं। मृतक किशोर के परिजन प्रमोद कुशवाहा पुत्र रामसेवक निवासी गोखले नगर ने पुलिस को खेत मालिकों हरिमोहन, रमाकांत व श्यामसुंदर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।