जिला जज ने न्यायालय एवं आवासीय परिसर में किया गया वृक्षारोपण
सौ से अधिक छायादार, फलदार एवं शोभाकार पौधों को किया गया रोपित

उरई। दिन शनिवार को जिला दीवानी न्यायालय एवं आवासीय परिसर में सौ से अधिक छायादार, फलदार पौधे एवं दो सौ शोभाकार पौधे रोपकर वृक्षारोपण किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन रेनू यादव द्वारा ने बताया कि वन महोत्सव अभियान के अन्तर्गत माननीय जिला जज लल्लू सिंह के निर्देशन में अपर जिला जज (प्रथम) अरूण कुमार मल्ल ने अन्य न्यायिक अधिकारीगण विशेष न्यायाधीश शिवकुमार, अपर कुटुम्ब न्यायाधीश अमृता शुक्ला, अपर सत्र न्यायाधीश मोहम्मद आजाद, डा0 अवनीश कुमार, अन्जू राजपूत, सीजेएम0 महेन्द्र कुमार रावत, सिविल जज सी0डि0 राजीव सरन, अपर सिविल जज सी0डि0 गजेन्द्र सिंह, अर्पित सिंह, सिविल जज जू0डि0 वन्दना अग्रवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक गुप्ता, सिविल जज जू0डि0/एफटीसी0 प्रियंका सरन, अनुकीर्ति सन्त के साथ आज अपरान्ह जिला दीवानी न्यायालय/आवासीय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। अपर जिला जज प्रथम अरूण कुमार मल्ल ने सभी से अपील करते हुये कहाकि पौधरोपण के साथ-साथ इनका संरक्षण भी आवश्यक है। उन्होंने कहाकि सभी व्यक्ति अपने बच्चों के जन्मदिन और पूर्वजों की पुण्यतिथि पर पेड़ लगाने की परम्परा प्रारम्भ करें। यह प्रकृति के साथ-साथ मानव कल्याण की दिशा में उठाया गया अनूठा कदम होगा।