उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
सरकारी देखरेख में 80 रुपए किलो मिलेंगे टमाटर

कोंच/जालौन। देश भर में टमाटर के आसमान छूते दामों ने कमोवेश सभी घरों में सब्जी के स्वाद को कसैला करके रख दिया है। आम आदमी की पकड़ से बाहर हो चुके टमाटर को थाली तक पहुंचाने के लिए सरकार के निर्देश पर अब सरकारी अमला सक्रिय हुआ है। कोंच की नवीन सब्जी मंडी में 15 जुलाई शनिवार से सरकारी काउंटर लगाए जाने की योजना है जहां लोगों को अधिकतम एक किग्रा टमाटर 80 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल सकेंगे। मंडी सचिव सोनू कुमार ने बताया है कि डिप्टी डायरेक्टर झांसी के आदेश पर यह व्यवस्था की जा रही है। सुबह साढ़े सात से नौ बजे तक यह काउंटर चलेगा।