मात्र एक कर्मचारी के हवाले डाक विभाग की डाक व्यवस्था

जालौन (बृजेश उदैनिया)। वाह रे वाह डाक विभाग एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर में मात्र एक पोस्टमैन आखिर कैसे होगी नगर की डाक वितरण व्यवस्था। इस संबंध में कई बार शिकायत होने के बाद भी जिम्मेदार इस विषय बिलकुल नहीं सुन रहे हैं। जिससे नगरवासी डाक समस्या को लेकर परेशान हो रहे हैं। जबकि पोस्ट मास्टर द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत करने के बाद भी आज तक निस्तारण नहीं हो सका।
नगर के मुख्य डाकघर से करीब एक लाख की आबादी से अधिक की डाक वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी मात्र एक पोस्टमैन पर है। जिसमें लोगों के आधार कार्ड पैन कार्ड रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण पत्र तथा युवाओं के कॉल लेटर आदि की जिम्मेदारी एक पोस्टमैन अपने कंधों पर लिये हुए है। जिसको लेकर न सिर्फ पोस्टमैन को परेशानी होती है बल्कि नगर की जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक मात्र कर्मचारी और इतने बड़े नगर की डाक वितरण की व्यवस्था कैसे सुधर पाएगी। जिसके कारण लोगों के महत्वपूर्ण कागजात समय पर नहीं मिल पाते। इस विषय में पूर्व पोस्टमास्टर बिचोली अनिल कुमार सक्सेना ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों से की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संदर्भ में पोस्ट मास्टर के.के वर्मा ने बताया कि इसके लिए विभाग को कई बार लिखित और मौखिक भी बताया गया लेकिन आज तक कोई भी समस्या निस्तारण नहीं हो सका। निजी तौर पर वह व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अलग से एक डाक कर्मचारी रखे हुए हैं।