उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु डीएम व एसपी ने संभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

उरई/जालौन। जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ० ईरज राजा की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आगामी त्योहार ईद उल जुहा (बकरीद) एवं श्रावण मास सहित अन्य त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरों की भावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनाएं। आप सभी संभ्रांत जन हैं आप सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि अराजक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने की आशंका होने पर त्वरित जिला प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचें और कोई भी इस प्रकार की सूचना यदि उन्हें प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें ताकि उस सूचना की जांच करते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्बानी खुले स्थान पर न की जाए तथा उससे निकलने वाले अपशिष्ट को इधर उधर फेंककर एक ही स्थान पर एकत्रित कर दें ताकि उसका यथोचित निस्तारण हो सके। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित न होने पाए। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी दिवसों में आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत सभी सुरक्षा संबंधित तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक सडक़ों पर नमाज या अन्य किसी प्रकार के कार्य न किए जाएं, प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न की जाए।

इस दौरान उपस्थित संभ्रांत नागरिकों ने कहा कि हम सभी लोग इस बार भी आपसी भाईचारे व प्रेम, सौहार्द के साथ आगामी त्यौहारों को मनाएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button