गौवंशों के रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : पालिकाध्यक्ष
नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और बारिश के मद्देनजर मवेशियों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए

कोंच/जालौन। नगरपालिका द्वारा संचालित हाटा स्थित कान्हा गौशाला का गुरुवार को पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया और गौशाला में गौवंशों के रखरखाव की स्थिति देखी। उन्होंने गौवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने और बारिश का मौसम देखते हुए मवेशियों का टीकाकरण कराने के निर्देश भी कर्मचारियों को दिए।
कमोबेश हर रोज एक वार्ड का भ्रमण कर समस्याएं देख रहे पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता गुरुवार को बारिश के कारण वार्ड के भ्रमण पर नहीं जा सके सो उन्होंने हाटा स्थित कान्हा गौशाला का रुख कर दिया। गौशाला में उन्होंने गौवंशों के रखरखाव के अलावा भूसा चारे की भी स्थिति देखी। मवेशियों को बिना कटा चारा डाले जाने पर उन्होंने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि गौवंशों को चारा काटकर ही डालें। इस पर उन्हें बताया गया कि चारा काटने वाली मशीन खराब हो गई है जिसकी रिपेयरिंग कराई जा रही है। उन्होंने वहां साफ सफाई व्यवस्था देखी जो फिलहाल संतोषजनक दिखी। उन्होंने साथ चल रहे ईओ पवन किशोर मौर्य और गौशाला के केयरटेकर कर्मचारी से कहा कि गौवंशों के रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने की जगह व भूसा स्टाक पानी आदि की व्यवस्था देखी। उन्होंने मौके पर मौजूद ईओ पवन किशोर मौर्य से कहा, गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराया जाए और बारिश से पहले ही सभी गौवंशों का वैक्सीनेशन करवाया जाए। इस बाबत उन्होंने खुद पशु चिकित्सक से बात भी की जिस पर उन्हें बताया गया कि एकाध दिन में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता नरेश वर्मा भी मौजूद रहे।