उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सवारियों से भरी वैन सड़क पर गिरे पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के नौ घायल

वैन सवार सभी लोग पचीपुरा धौरपुर से पूजा कर अपने गांव महातवानी लौट रहे थे

कोंच/जालौनमहेशपुरा रोड पर कोंच की ओर आ रही सवारियों से भरी एक वैन रास्ते में टूटे पड़े भारी-भरकम पेड़ से टकरा गई जिससे वैन में बैठे एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वैन सवार पचीपुरा धौरपुर से पूजा करके अपने गांव महातवानी लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में वैन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पूजा कार्यक्रम में शामिल होने महातवानी से कुछ लोग पचीपुरा धौरपुर गांव गए थे। पूजा करके वे रात करीब नौ बजे एक वैन नंबर यूपी 92 जे 5272 में सवार होकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे। जब वैन महेशपुरा रोड पर कोंच की ओर आ रही थी तभी कोतवाली क्षेत्र के सेठ बद्री प्रसाद डिग्री कॉलेज के पास आंधी पानी से टूट कर बीच सड़क पर गिरे एक भारी-भरकम दरख्त को देखकर ड्राइवर के हाथ-पांव फूल गए और उसने वैन को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की लेकिन वैन पेड़ से जा टकराई जिससे उसमें सवार ओमकार पुत्र भगवत प्रसाद, मुन्नीलाल पुत्र दयाशंकर, मिथिला पत्नी दयाशंकर, बबली पत्नी संदीप कुमार, आदेश पुत्र विनय, राधेश्याम पुत्र कल्लू, करनसिंह पुत्र फुंदी, पिंकी पत्नी वीरेंद्र सिंह, आरती पत्नी मुन्नीलाल बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायल एक ही परिवार के बताए गए हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button