बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

उरई/जालौन। जनपद सहित पूरे प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जिसकी वजह से आम जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। आज पूरा प्रदेश बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहा है। साथ ही भीषण गर्मी की वजह से लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। भीषण गर्मी की वजह से अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी है। अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं जोकि बेहद दुर्भाग्य है। 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है। बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है ये मौत नहीं हत्या है। लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं ये बेहद दुःखद है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है। उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे सस्ती और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है ? जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था।
https://youtu.be/qc0mSkMXmx8
इसी क्रम में आज जनपद जालौन में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विद्युत कटौती को लेकर पैदल यात्रा निकली जिसके पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंच कर विद्युत समस्याओं के लेकर अपना ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव दीन दयाल काका ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। उसके बावजूद 10-12 घंटे की अघोषित बिजली कटौती होती है। जिससे आम जनता बेहद परेशान है।
साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में वर्तमान में 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत हैं। 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी है जिसकी वजह से विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। ट्रांसफार्मर फूंक जा रहे है, जगह जगह तार टूट रहे है, कर्मचारियों के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है और लोग गर्मी में रहने को मजबूर है। आदि इन्हीं समस्याओं को लेकर जिला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर ज्ञापन दिया है। इस दौरान दीनदयाल काका के अलावा चंद्रभान वर्मा, प्रवीण कुमार रायकवार, मुकेश राजपूत, रामानंद श्रीवास, शीलू ठाकुर, जगदीश गुप्ता, प्रखर बाजपेई, उदय यादव, गौरव चौधरी, विशाल रायकवार, नरेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत, जयशंकर निरंजन, प्रदुम्न कुमार निरंजन, मिथलेश सोनी आदि मौजूद रहे।