बड़ागांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन का किया गया आयोजन
23 जोड़े बंधे विवाह बंधन में, दिए गए उपहार

उरई/जालौन। खाटू चरण फाउंडेशन की ओर से सोमवार को डकोर ब्लॉक के ग्राम बड़ागांव के पंचायत भवन परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 23 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। सम्मेलन में सभी जोड़ों को समिति की ओर से गृहस्थी में काम आने वाली सामग्री उपहार स्वरूप दी गई।
मुख्य अतिथि एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन ऐसे माता पिता की चिंताओं को दूर करते है, जो आर्थिक रुप से कमजोर है। उन्हें बेटी होने के साथ ही उनके शादी और खर्चे की चिंता सताने लगती है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन सराहनीय है। भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि ग्राम स्तर पर भी सामूहिक विवाह का होना अच्छी पहल है। अभी तक सामूहिक विवाह के आयोजन शहरी क्षेत्रों में होते थे। इतनी बड़ी संख्या में गांव में सामूहिक शादियां होना सराहनीय है। भाजपा के महामंत्री दिलीप दुबे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी जाति, धर्म के लोगों को लाभ मिलता है। फिजूलखर्ची रुकती है। बतौर अतिथि भाजपा के जिला मंत्री नीरज दुबे, जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी, प्रधान संध्या निरंजन ने भी आयोजन की सराहना की। खाटू चरण फाउंडेशन के प्रमुख शिवम ने बताया कि उनकी संस्था इस तरह के कार्यक्रम अन्य गांवों में भी करेगी। इसके पूर्व विधि विधान से सभी जोड़ों की वरयात्रा निकाली गई। बाद में द्वारचार की रस्म अदायगी के बाद वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए। अतिथियों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान महेंद्र भाटिया, डॉ, द्विजेंद्र, गजेंद्र, लोकेंद्र, राजकुमार, चंद्रमोहन, वैभव द्विवेदी, सतीश मिश्रा, आकाश, लालजी मौजूद रहे। इस दौरान रवि संग स्वाति, राजा संग प्रीति, नरेश संग विनीता, सत्यवीर संग रचना, विकास संग मधु, कोमल संग नैना, सोहन संग अंजू, अवधेश संग अंगूरी, अरुण संग कामिनी, युवराज संग कामिनी, कौशल संग रचना, हरगोविंद संग मोहिनी, महेंद्र संग मोहिनी, बबलू संग विनीता, कल्याण सिंह संग लक्ष्मी, मनोज संग अनीता, राहुल संग साक्षी, कृष्णमोहन संग रजनी, मनीष संग ज्योति, मनोज संग अनीषा, दीपू संग मनीषा, राजाबाबू संग प्रीति, रिंकू संग विशाखा समेत 23 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।