उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

उरई/जालौन। राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश सरकार मा0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

महिला कल्याण विभाग के बारे में बैठक में जानकारी देते हुए डॉ० अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया की जनपद में निराश्रित महिला पेंशन अनुदान के तहत 22130 महिलाओं को पेंशन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 101 नए आवेदन स्वीकृत किए गए हैं तथा 1744 जांच के स्तर पर पेंडिंग है जैसे ही जिला प्रोबेशन अधिकारी के पोर्टल पर आता है उसे जिला स्तरीय कमेटी से अनुमोदन उपरांत निदेशालय को अग्रसारित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 तथा सामान्य के लाभार्थियों को लगातार परामर्श दिया जा रहा है तथा उन्हें 4 हजार रुपये तथा ढाई हजार रुपया प्रति माह की दर से उन बच्चों की पढ़ाई तथा स्वास्थ्य के लिए इस योजना के तहत प्रदान किया जा रहा है।

पीएम केयर्स योजना के तहत तीन बच्चे आच्छादित हैं जिन्हें 10 लाख रुपये तथा प्रतिवर्ष 20 हजार रुपये स्कॉलरशिप व किताबों के लिए उनके खाते में अंतरित किया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा नियमित रूप से कन्या जन्म उत्सव मनाया जा रहे हैं। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के बारे में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी शरद अवस्थी ने बताया की कई पद रिक्त चल रहे है इसके कारण कार्य करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पोषण ट्रैकर पर नियमित फीडिंग की जा रही है तथा आंगनवाड़ी के भवन निर्माण में प्रदेश में 10 अच्छे जनपदों में जनपद जालौन का स्थान है तथा पोषाहार का नियमित वितरण किया जा रहा है।

राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मीटिंग को संबोधित करते हुए निर्देशित किया की पोषाहार वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई प्रचलित करें तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव बनाकर के शासन को भेजे ताकि समय अंतर्गत उस पर कार्रवाई किया जा सके, अन्य विभागों से समायोजन के लिए मंत्री जी ने निर्देशित किया कि यदि कोई व्यवधान आता है तो तत्काल बैठकर उसका समाधान निकाले और अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करें। बुधवार के कार्यक्रम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी कपिल शर्मा विमलेश आर्य संपत रमाकांत दोहरे आदर्श तथा सभी परियोजना की महिला पर्यवेक्षक व महिला कल्याण विभाग की ओर से रिचा रागिनी आदर्श जितेंद्र पद्माकर रचना चंदन सिंह तथा अन्य समस्त कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button