उम्मीदवारों की टेंशन हुई खत्म, जांच में सही पाए गए सभी नाम निर्देशन पत्र

कोंच (पीडी रिछारिया) निकाय चुनाव की जारी नामांकन प्रक्रिया में मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई जिसमें दाखिल किए गए सभी पर्चे सही पाए गए। इसी के साथ नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशी टेंशन फ्री हो गए हैं, अब उन्हें 21 अप्रैल का इंतजार है जब चुनाव चिन्ह उनके हाथों में होगा और वे सिंबल के साथ वोट मांगने का काम शुरू कर सकेंगे।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सोमवार शाम तीन बजे खत्म हो गई थी, मंगलवार को पर्चों की जांच का काम होना था जिसके लिए आरओ ने सभी प्रत्याशियों को भी बुलाया था ताकि नाम निर्देशन पत्रों में अगर कोई छोटी मोटी कमी रह गई हो तो उसे सही किया जा सके। इसके अलावा जिन प्रत्याशियों ने डबल या ट्रिपल सेट जमा कराए थे उनमें एक छोड़कर बाकी हटा दिए गए हैं। फिलहाल, जांच पड़ताल पूरी होते ही प्रत्याशी तनाव मुक्त हो गए हैं और उन्हें अब 21 अप्रैल का इंतजार है क्योंकि उस दिन उनके हाथों में चुनाव चिन्ह आ जाएंगे और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नगर में तथा सभासद पद के प्रत्याशी अपने वार्डों में सिंबल के साथ वोट मांगने का काम कर पाएंगे।