बिजली के तारों से गिरी चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग, 7 बीघे की फसल हुई खाक

कोंच (पीडी रिछारिया) बिजली के तारों से गिरी चिंगारी से अंडा गांव के एक खेत में आग लग गई जिससे कटने के लिए पकी खड़ी करीब 7 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग से एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी किसान दिनेश चौबे ने गांव किनारे स्थित अपने 9 बीघा खेत में गेहूं की फसल बोई थी। फसल करीब करीब पककर कटने की स्थिति में तैयार खड़ी हुई थी। मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 बजे खेत के अंदर से निकली बिजली लाइन के तारों में स्पार्किंग होने से निकली चिंगारी नीचे खेत में गिरी जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, ऊंची ऊंची लपटें और धुआं उठता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तत्काल कोंच फायर सब स्टेशन को सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती तब तक करीब 7 बीघे की गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर शेष फसल जलने से बचा ली। पीड़ित किसान दिनेश ने आग से एक लाख रुपए से अधिक का आर्थिक नुकसान हो जाने की बात कहते हुए प्रशासन से घटना की जांच कराकर आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के बीच से निकलीं बिजली की लाइनें काफी जर्जर हालत में नीचे की ओर झूल रहीं हैं जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं जिससे किसान बर्बाद हो जाते हैं लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।