कालपी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 14 उम्मीदवारों ने की दावेदारी, वहीं सभासद के लिए 144 नामांकन हुए दाखिल

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई जिसमें पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 14 दावेदार सामने आए हैं तो सभासद पद के लिए 25 बार्डो 144 ने नामांकन दाखिल किये है हालाकि अभी नाम वापिसी की प्रक्रिया शेष हैं जिसके चलते दावेदारो की संख्या कम भी हो सकती है।
नगर निकाय चुनाव की 7 दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुल 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किए हैं जिसमें भाजपा से रमेश तिवारी, समाजवादी पार्टी से कमर अहमद, बहुजन समाज पार्टी से अतीक दीवान सिद्दीकी के अलावा कांग्रेंस के नीरज पाल निषाद पार्टी से तौसीफ खान ओवैसी की पार्टी से ऐनुलहसन मंसूरी सर्वजन हिताय पार्टी से हाजी अजमत खान इसके अलावा निर्दलीय के रूप में सपा नेता रहे अरविंद यादव भाजपा नेता मंटू बिश्नोई राजेश द्विवेदी रविंद्र पुरवार के अलावा जमाल अहमद के साथ बलवीर सिंह तथा मुकीम अन्सारी ने भी अपनी दावेदारी की है जिसमें कुछ डमी है तो कुछ दावेदार सपा भाजपा तथा बसपा के बागी भी है।
इसके साथ ही नगर के 25 वार्डों के लिए 144 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार के अनुसार मंगलवार को प्रत्याशियों के कागजों का सत्यापन हुआ है उसके बाद प्रत्याशियों को उम्मीदवारी वापस लेने का भी मौका दिया जाएगा जिससे संभावना है कि दावेदारों की संख्या कुछ और कम हो सकती है।