कालपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई पर्चों की बिक्री
बिक्री के पहले दिन अध्यक्ष पद हेतु आधा दर्जन पर्चे तथा नगर पंचायत कदौरा अध्यक्ष पद हेतु नौ पर्चे खरीदे गये

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार की देख-रेख तथा पुलिस उपाधीक्षक डा0 देवेन्द्र पचौरी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पालिका परिषद कालपी एवं नगर पंचायत कदौरा समेत दोनों में अध्यक्ष पद हेतु नामांकन हेतु 2 पटल स्थापित की गई तथा सदस्य पद हेतु कालपी में 5 पटल व कदौरा में 2 पटल स्थापित कर आरओ एवं एआरो के द्वारा चुनाव संपादित कराने हेतु पर्चे की बिक्री की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें आज कालपी में अध्यक्ष पद हेतु आधा दर्जन पर्चे तथा नगर पंचायत कदौरा अध्यक्ष पद हेतु नौ पर्चे खरीदे गये।
मंगलवार को तहसील कालपी में स्थानीय निकाय चुनाव अध्यक्ष एवं सभासद हेतु चुनाव आयोग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी चांदनी सिंह के दिशा निर्देश पर उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार की देख रेख में तहसीलदार सुशील कुमार सिंह नायब तहसीलदार राजेश पाल नायब तहसीलदार नीलमणि यादव आदि को चुनांव कराने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें तहसील कालपी की तहसीलदार अदालत में नगर पालिका कालपी अध्यक्ष पद एवं नगर पंचायत कदौरा अध्यक्ष पद हेतु आरो महेंद्र सिंह आरो चंद्रपाल सिंह एवं एआरओ में अमित कुमार डॉक्टर रविंद्र कुमार समेत अपनी-अपनी पटल पर तैनात पर्चा खरीदने वालों को जानकारी देते नजर आये। पहले दिन पर्चा देर से पहुचे तथा कालपी नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु 6 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे खरीदे इसी प्रकार कदौरा में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिये 9 प्रत्याशियों ने आकर अपने-अपने पर्चे खरीदे।
प्रशासन द्वारा तहसील में स्थित केन्टीन में कालपी नगर पालिका परिषद के सभासदों के लिए 5 काउंटर तथा कदौरा नगर पंचायत के लिये दो काउंटर स्थापित किए गये। जिनमें नायब तहसीलदार नीलमणि यादव की देखरेख में पालिका कालपी के सभासद पद हेतु आरो डॉक्टर नीरज वीरेंद्र कुमार डॉ सतीश चंद्र डॉक्टर वीरपाल एआरओ अतुल पाल मोहित पुष्पेंद्र संजय रजक प्रयाग नारायण हर्षित पटेरिया नगर पंचायत कदौरा की पैटर्न में आरो डॉक्टर बालेंद्र सिंह कन्हैया लाल पोरवाल सहायक आरो जगदीश हेमंत कुमार अरविंद कुमार राकेश प्रजापति आदि लोगों को सभासद पर्चे की बिक्री तथा जमा करने की जिम्मेदारी दी गई थी सभासदों कालपी कदौरा पटल से प्रथम दिन सदस्य पद हेतु लगभग एक दर्जन पर्चे की बिक्री हुई है उक्त चुनाव में पर्चे खरीदने तथा नामांकन जमा करने की पटलो को वेरीकेट बनाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए तथा पुलिस उपाधीक्षक डा0 देवेन्द्र पचौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह आटा थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी आदि भारी सख्यां में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।