युवक ने दो दिन से अपने भाई के लापता होने की सूचना पुलिस को दी

जालौन (बृजेश उदैनिया) दो दिन पूर्व दुकान से घर जाने की बात कहकर निकला युवक घर नहीं पहुंचा। तलाश करने पर भी युवक का कहीं पता नहीं चल रहा है। युवक के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की।
मोहल्ला कटरा निवासी शोभित द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान औरैया मार्ग चुंगी नंबर 4 के पास है। दुकान पर उनका18 वर्षीय छोटा भाई मोहित भी आकर बैठता है। गुरूवार को उनका भाई सुबह दुकान पर आया था। दोपहर करीब 2 बजे वह घर पर खाना खाने की बात कहकर दुकान से गया था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। शाम को जब वह दुकान से पहुंचा तो परिजनों ने भाई के बारे में पूछा। तब उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उसके मोबाइल पर रिंग तो जा रही है लेकिन मोबाइल पर बात नहीं हो रही है। बड़े भाई ने छोटे भाई की सकुशल बरामदगी की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की।