जमीनी विवाद को लेकर पुत्री को जान से मारने की धमकी मिली, पिता ने की पुलिस से शिकायत

जालौन (बृजेश उदैनिया) जमीनी विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त मामले में वादी की पुत्री को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम भदवां निवासी विजय कुमार ने बताया कि वह परिषदीय विद्यालय में अध्यापक हैं। उनका जमीन का विवाद गांव के ही एक व्यक्ति के साथ चल रहा है। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गुरूवार की शाम उनकी पुत्री जालौन से बस से गांव आ रही है। उसी बस में गांव के दो युवक सवार हुए और उसकी हत्या कराने की बात करने लगे। जब पुत्री ने उन्हें बताया कि जिसकी हत्या कराने की बात वह कर रहे हैं वह उसके पिता है। पुत्री के टोकने से नाराज होकर उन्होंने शिकायत करने पर पुत्री को भी जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पुत्री ने घर आकर उसे पूरी बात बताई। पिता ने मामले में कार्रवाई की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है।