प्रधानों को जानबूझकर परेशान करना बंद करें अधिकारी : प्रधान संघ

कोंच/जालौन। प्रधान संघ ने सोमवार को गर्जना करते हुए कहा, अधिकारी उनको जानबूझकर परेशान करना बंद करें अन्यथा प्रधान संघ के पास अपने हितों की रक्षा करने के और भी लोकतांत्रिक विकल्प खुले हैं। कोंच व नदीगांव ब्लॉक प्रधान संघ की एक संयुक्त बैठक सोमवार को ब्लॉक कार्यालय कोंच के सभागार में संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधानों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं।
ग्राम प्रधानों ने अपनी कहा कि कोंच ब्लॉक में जानबूझकर एक भी डोंगल मेटेरियल का नहीं लगाया गया है और कारीगरों का भुगतान बीते दो वर्ष से नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा जिन मजदूरों का भुगतान किन्हीं कारणों से कैंसिल हो जाता है फिर उन मजदूरों को मजदूरी का भुगतान ही नहीं दिया जा रहा है। कुछ मजदूरों के बैंक खाते खराब हो जाने के बाद भेजे गए रुपए वापस नहीं आते हैं जिससे समस्या खड़ी हो रही है। वहीं नदीगांव ब्लॉक में जो धनराशि आई हुई है उसमें बीडीओ ने भेदभाव किया और मेटेरियल सूची डिलीट कर दी गई है। प्रधानों ने उक्त सभी समस्याओं का निराकरण कराए जाने के साथ ही गौशाला व्यवस्था का कार्य, स्कूलों की बाउंड्री निर्माण, तालाब व मोक्ष धाम सौंदर्यीकरण समेत शौचालय निर्माण कार्य 60.40 से बाहर किए जाने की अपनी मांग रखी। प्रधान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने उक्त सभी समस्याओं का अधिकारियों से मिलकर निराकरण कराए का आश्वासन प्रधानों को दिया। बैठक में कोंच ब्लॉक अध्यक्ष आनंद पचौरी प्रधान सामी व नदीगांव ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि शिवनी बुजुर्ग समेत तमाम ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।