मिलावटी एवं नकली शराब की बिक्री को रोकने हेतु अधिकारियों ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

कोंच/जालौन। नगर क्षेत्र में होली पर्व पर अवैध रूप से होने वाली शराब की बिक्री के साथ साथ मिलावटी और नकली शराब की बिक्री रोकने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की संयुक्त अगुवाई में आबकारी निरीक्षक पीपी टंडन ने विभागीय कर्मियों के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया और अनुज्ञापियों को जरूरी निर्देश दिए।
होली पर शराब की बिक्री बंद करने के लिहाज से मदिरा की दुकानें बंद करने के सरकारी आदेशों की धज्जियां बैकडोर से उड़ाने का काम बखूबी होता रहता है। इस स्थिति पर कारगर ढंग से लगाम लगाने की मंशा से शुक्रवार को अधिकारियों ने तीतरा खलीलपुर, खकसीस, धंजा, अंडा आदि गांवों में खुली अंग्रेजी व देशी शराब सहित बियर की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया। नगर के विभिन्न इलाकों में खुली शराब की इन सभी दुकानों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने दुकान संचालन से संबंधित लाइसेंस व अन्य आवश्यक प्रपत्रों के अलावा शराब की बोतलों का स्टाक व बिक्री रजिस्टर चेक किया।
इस दौरान अधिकारियों ने सेल्समैनों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित मूल्य पर ही शराब की बिक्री करें। मिलावट करने और नकली शराब की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा, दुकान के अंदर किसी को भी बैठाकर शराब न पिलाएं और निर्धारित समय सीमा में ही शराब की बिक्री करें। अधिकारियों ने उरई रोड पर मलंगा पुल के समीप संचालित बार का भी निरीक्षण किया।