सौहार्दपूर्ण माहौल में निपट गया पत्रकार के साथ सिपाहियों की अभद्रता का मामला

कोंच/जालौन। पत्रकार साथी राहुल राठौर के साथ कोतवाली के दो सिपाहियों द्वारा शनिवार को भूतेश्वर मंदिर पर समाचार संकलन के दौरान अभद्रता किए जाने के मामले में आज सभी पत्रकारों द्वारा सीएम व एसपी को संबोधित ज्ञापन क्रमशः एसडीएम व सीओ को सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी।
देर शाम सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी से दूरभाष पर बात कर इस मसले का हल निकालने हेतु शानदार पहल की और बातचीत के लिए आमंत्रित किया। इस पर तहसील अध्यक्ष ने संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज राजा को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। तत्पश्चात तहसील अध्यक्ष की अगुवाई में संरक्षक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों व अन्य पत्रकार साथियों के साथ कोतवाली में सौहार्दपूर्ण माहौल में मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने वार्ता की।
वार्ता के उपरांत सिपाही द्वय पंकज मिश्रा और आलोक द्विवेदी ने खेद जताते हुए राहुल राठौर से गले मिलकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया जिसके बाद उक्त मामले का पटाक्षेप सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने इस दौरान यह भी कहा कि कोतवाली का मुखिया होने के नाते वह स्वयं पत्रकारों से बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते रहते हैं, फिर भी अगर किसी गलतफहमी में इस प्रकार की कोई बात सामने आती है तो पत्रकारगण उन्हें बताएं ताकि समस्या का समय रहते समाधान किया जा सके।