थानाध्यक्ष की बदसलूकी पर भड़के मीडिया कर्मियों ने दिया ज्ञापन

कोंच/जालौन। एसएचओ एट द्वारा पिछले दिनों एट के पत्रकार आदित्य मिश्रा के साथ की गई बदसलूकी पर भड़के कोंच के मीडिया कर्मियों ने सीएम व डीजीपी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम व सीओ को देकर कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई के अध्यक्ष संजय सोनी व महामंत्री तरुण निरंजन की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर जुटे पत्रकारों ने दोनों अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में कहा कि थानाध्यक्ष एट द्वारा पत्रकार साथी के साथ जो अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया है वह निंदनीय है और बर्दाश्त से बाहर है। यह सीधे-सीधे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कुठाराघात है। पत्रकारों ने मांग की है कि मामले की जांच कराकर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा की स्थिति में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान ब्रजेंद्र मयंक, रमेश तिवारी, पीडी रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, अशफाक खान, असद अहमद, अफजाल खान, अतुल चतुर्वेदी, डॉ. मृदुल दांतरे, सौरभ मिश्रा, राहुल राठौर, हरिओम याज्ञिक, दिलीप पटेल, दुर्गेश कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, हरिमोहन याज्ञिक, मोहम्मद आलम, जहांगीर, सौरभ झा, ऋषि झा, पवन अग्रवाल, विवेक द्विवेदी, रविकांत द्विवेदी, अरुण पटेल, संजय यादव, विवेक चड्ढा, जयप्रकाश रावत, मोहम्मद यूसुफ, बांके सोनी, देवेंद्र चौहान, आनंद पांडे, हरगोविंद खुराना आदि मौजूद रहे।