समाजसेवी हाजी मोहम्मद अहमद ने बॉडी बिल्डरों को किया सम्मानित
नगर में निकले बॉडी बिल्डरों के रोड शो ने युवाओं को किया आकर्षित

कोंच (पीडी रिछारिया) कस्बे में रविवार को बॉडी बिल्डर रोड शो का आयोजन किया गया। दो प्रांतों से आए इन बॉडी बिल्डरों के रोड शो ने शहर के युवाओं को आकर्षित किया।
रॉयल फिटनेस क्लब के तत्वावधान में नगर में बॉडी बिल्डरों के रोड शो में युवाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी। शकुंतला होटल से दोपहर रोड शो शुरू होने से पहले जवाहर नगर स्थित रॉयल फिटनेस क्लब पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेवी टिंबर कारोबारी हाजी मोहम्मद अहमद ने करते हुये कहा कि स्वस्थ शरीर मन और मस्तिष्क को अच्छा रखता है।युवा धूम्रपान छोड़कर अपने शरीर पर ध्यान दें ताकि उनका मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ्य रहे और वे अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें। इस दौरान बॉडी बिल्डर चित्रांश कौशी, इंडियन हल्क बादल नई दिल्ली, बलवीर सिंह मीना, हरि शाहू झांसी और दीपक कुमार को पगड़ी पहना सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अनीस राईन, वाहिद खान, विशाल कैफी ने बॉडी बिल्डरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम समापन के बाद आए बॉडी बिल्डरों ने रोडशो किया। इस दौरान प्रभूदयाल गौतम, हाजी सेठ नासिर, अदनान, आलम खान, दानिश मंसूरी, प्रीतम जोशी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।