अब जल संस्थान भी करेगा वसूली, बकायेदारों को दी जा रही चेतावनी

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा)। जल संस्थान ने बकाया वसूली की कवायद शुरू कर दी है जिसके लिए विभागीय कर्मचारी नगर में उद्घोषणा कर बकायेदारों को चेतावनी जारी कर रहे हैं अगर एक सप्ताह में बकाया जलकर जमा न किया तो वसूली राजस्व विभाग को सौंप दी जाएगी।
मालूम हो कि नगर में जल संस्थान के लगभग साढ़े छह हजार उपभोक्ता है लेकिन लगभग 40 प्रतिशत उपभोक्ता जल मूल्य और जलकर अर्से से जमा नहीं कर रहे हैं जिसके चलते विभाग का बकाया ढाई करोड़ के पार कर गया है जिसके चलते विभाग ने अब यह बकाया जलकल वसूलने की पूरी तैयारी कर ली है जलकल अभियंता सभापति यादव के मुताबिक बकाया जमा करने के लिए विभाग के द्वारा लोगों को सचेत करने के लिए विभागीय कर्मचारियों द्वारा उद्वोषणा की जा रही है अगर उन्होंने 2 सप्ताह में अपना बकाया जमा नहीं किया तो संयोजन विच्छेदन कर उनकी वसूली राजस्व विभाग को सौंप दी जाएगी। विभागीय जानकारों के अनुसार विभाग 15000 से ऊपर के बकायेदारों से वसूली में सख्ती बरतने जा रहा है जिसके लिए उक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं को नोटिस देने की तैयारी कर ली गई है हालांकि जलकल अभियंता ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि परेशानी से बचने के लिए वह विभाग का बकाया समय से जमा कर दें अन्यथा की स्थिति में विभाग को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।